

बीकानेर। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता , शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं फल सब्जी मंडी के अध्यक्ष अरविंद मिढ़ा की धर्मपत्नी श्रीमती रितु मिढ़ा के निधन पर शोक प्रकट किया है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को अरविंद मिढ़ा को भेजे शोक पत्र में लिखा है कि रितु मिढ़ा के निधन संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस आघात के पलों में मेरी संवेदना आपके परिवार के साथ है। गहलोत ने कहा कि परमपिता परमेश्वर इस आघात को सहने की शक्ति प्रदान करे । मुख्यमंत्री गहलोत ने रितु मिढ़ा की आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु परमात्मा से आग्रह किया है ।


, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष, वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी, शिक्षाविद ओमप्रकाश सारस्वत सहित अनेक महानुभावों संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि रितु जी एक सफल गृहणी के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी सदैव अग्रणी भूमिका निभाती रही है ।
