

बीकानेर (हेम शर्मा ) ,पश्चिमी राजस्थान की लाइफ लाईन इंदिरा गांधी नहर जर्जर हो रही है। इस नहर का सकल राष्ट्रीय कृषि उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान है। यही नहीं नहर के चलते रोजगार, उद्योग धंधे और कृषि विस्तार की रिपोर्ट आप जानेंगे तो जर्जर होती नहर की अहमियत पता चलेगा। आप नहर की दशा सुधारने के तुरंत उपाय करें। पशु पालन इलाके का मुख्य धंधा रहा है। पशु अर्थ तंत्र की रीढ़ रही है जो विभिन्न कारणों से टूटती जा रही है। पशुधन संरक्षण और संवर्धन की नीति को प्रभावी बनाई। चारागाह, गोचर,ओरण,जोहड़ पायतन का महत्व पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में कितना है इसका उल्लेख करने की जरूरत नहीं है। इन सब का संरक्षण कीजिए। बीकानेर खाद्य प्रसंस्करण, जिप्सम, ऊन उद्योग का क्षेत्र रहा है। आपने सत्ता संभाली है। इन सेक्टर में सुधार के उपाय कीजिए। इंफ्रास्ट्रक्चर, गैस पाइप लाइन, सुखा बंदरगाह, मेगा फूड पार्क, एजुकेशन हब, खनिज आधारित उद्योग और गो उद्यमिता के विकास की इस क्षेत्र में विपुल संभावनाएं है। इस क्षेत्र का समग्र विकास कैसे हो इस पर थोड़ी फीड बैक लेते जाइए। संकल्प यात्रा तो योजना का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने और साथ ही भाजपा पार्टी की प्रचार नीति का हिस्सा है ये तो करिए पर समस्याओं पर भी ध्यान दीजिए। बीकानेर में जल मिशन घोटाला में क्या हुआ यह तो जांच का विषय है, परंतु घटिया पाइप लाइनें बिछाने से जहां भी डाली है वहां पाइप लाइनें टूट रही है। इससे सड़कें बदतर हो रही है। बीकानेर में रानी बाजार में अंडर ब्रिज के अधूरे और तकनीकी खामियों की जांच करवा दीजिए। गोगागेट से भीनासर नाके तक 11 करोड़ की सड़क बनाने, बीकानेर में सिवरेज प्रोजेक्ट और विकास कार्यों की उच्च स्तरीय समिति से जांच करवाएं। मोहता सराय के रास्ते वाले चौराहे और सर्किल का निर्माण करवाएं। प्रशासन लकीर का फकीर बना है। संवेदनशीलता से काम करने के निर्देश दें। पार्टी और नेताओं की बात छोडे तभी जनता के हित को ध्यान में रखकर आपका बीकानेर आना सार्थक हो सकेगा।
