जयपुर।जयपुर में फिर स्कूली बच्चों पर कोरोना का कहर प्रतिदिन बढ़ता दिखाई दे रहा है बृहस्पति वार को जयपुर शहर में में 6 बच्चे कोरोना संक्रमित आए हैं इनमें 2 ऑनलाइन पढ़ने वाले है, इसमें झालाना स्थित एक सरकारी स्कूल के 2 बच्चे और भांकरोटा स्थित निजी स्कूल के दो बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 2 अन्य बच्चे भी पॉजिटिव मिले हैं, हालांकि वे दोनों ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे ।

– शिक्षा मंत्री से मिला अभिभावक प्रतिनिधिमंडल
ऐसी स्थितियों के लिए अभिभावक एकता संघ राजस्थान विगत 15 दिनों से लगातार सरकार को, शिक्षा विभाग को एवं निजी स्कूलों को आगाह करता आया है परंतु अब तक किसी भी स्तर पर कोई संवेदनशील निर्णय नहीं लिया जिसका भुगतान मासूम बच्चों और अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है. अभिभावक एकता संघ राजस्थान के प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय, कोऑर्डिनेटर हरिओम सिंह चौधरी, मनीष मालू, शंकर अग्रवाल एवं विकास अग्रवाल ने इस संबंध में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन दे मांग की है कि पूरे प्रदेश के स्कूलों में तुरंत ऑनलाइन कक्षाएं जारी करने का सरकार निर्देश दें साथ ही फिलहाल ऑफलाइन कक्षाएं जब तक के लिए बंद की जाए जब तक की निजी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन की पालना शत-प्रतिशत सुनिश्चित ना हो जाए

– पांच सदस्यीय औचक निरीक्षण दल का गठन हो
विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार ने गाइडलाइन बना दी है स्कूलों में उसकी कोई पालना नहीं हो रही है इसके लिए रैंडम आधार पर निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण होना चाहिए इसके लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन होना चाहिए जिसमें गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बाल संरक्षण आयोग के साथ अभिभावक प्रतिनिधि भी अनिवार्य रूप से शामिल होती है जाने चाहिए।

– शिक्षा सेवा को व्यापार बनाने वालों पर लगे लगाम
संघ के मीडिया कोऑर्डिनेटर हरिओम सिंह चौधरी वह विकास अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को वैक्सीन लगने का भी इंतजार करना चाहिए पूरे प्रदेश में अधिकांश निजी स्कूल सेवा के क्षेत्र को व्यापार बनाए बैठे हैं इस पर भी सरकार को कोई कठोर कार्य योजना बना ऐसे पूंजीपति स्कूल मालिकों की तानाशाही को रोकना चाहिए।