

रिपोर्ट – अनमोल कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार 17 दिसम्बर 2021 को मधुबनी जिला के डी. बी. कॉलेज जयनगर में कई योजनाओं का कार्यारंभ करेंगे। जयनगर में कमला नदी पर 405.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बराज और 325.12 करोड़ रुपये की लागत से पिपराघाट से ठेंगहा पुल तक 80 किलोमीटर लम्बाई में कमला बलान नदी के दाएँ और बाएँ तटबंधों के ऊँचीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण कार्य के फेज- 1 का कार्य शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा करेंगे। इस अवसर पर कई अन्य मंत्री, सांसद, विधायक एवं वरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
