– कोरोना जागरूकता पर देश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने अपने अनुभव किए साझा

बीकानेर, । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जयपुर से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य के संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर तथा जनप्रतिनिधियों से जुडे़ और कोरोना जागरूकता के संबंध में संवाद किया।

बीकानेर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में मंगलवार को संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा, जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, एडीएम सिटी सुनीता चैधरी, मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्र पाल सिंह,महापौर सुशीला राजपुरोहित, सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.एस.एस.राठौड़, अधीक्षक पीबीएम अस्पताल डाॅ.मोहम्द सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीना तथा उपखण्ड मुख्यालयों और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी इस संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला मुख्यालय सहित उपखण्ड मुख्यालयों और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संवाद कार्यक्रम से जुड़ने के लिए व्यवस्थाएं की गई थी।

इस कार्यक्रम में देश के विख्यात चिकित्सक डॉ. रणदीप गुलेरिया, डॉ. देवी शेट्टी, डॉ. एसके सरीन और डॉ. नरेश त्रेहान एवं राजकीय चिकित्सा संस्थानों के प्रमुख चिकित्सक ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में अपने अनुभव अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से साझा किए। उनकी इस चर्चा के दौरान जिले की ग्राम पंचायत स्तर तक के लोगों ने कोरोना से बचाव एवं सावधानियों के साथ आमजन द्वारा बरती जा रही लापरवाही के संभावित गंभीर परिणामों के बारे में जाना। जिले में इस कार्यक्रम से 1400 से अधिक लोग जुड़े और कोरोना वायरस से बचने के उपायों के बारे में जाना।