बीकानेर।राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मिलकर उनको साफा पहनाकर स्वागत किया जिसमें मुख्य सचिव महोदय बीकानेर के जिला कलेक्टर थे तब कि उन्हें यादे ताजा कराई बंगला नगर में उनके उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों में से बिजली के पोल तथा स्विच वायर नगर विकास न्यास बीकानेर के द्वारा अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए थे जिस पर उन्होंने प्रसन्नता जताई , इस अवसर पर पर देहात कांग्रेस कमेटी के क्रांतिकारी अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ,अकरम समा देहात अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, इंडियन युथ पावर के सरंक्षक और सचिव शहर कांग्रेस बीकानेर अब्दुल रहमान लोदरा, अविनाश ने इन से मिलकर बहुत ही खुश हुए ओर बीकानेर पधारने पर महेंद्र गहलोत ने राजस्थानी आवाज में उनका स्वागत किया ओर बीकानेर की यादे ताजा करवाई व प्रशंसा जाहिर की।