बी.टेक इंजिनियर सुमित मेहता बनेगा अपनी आत्मा का इंजिनियर
बाड़मेर, 19 जनवरी। बाड़मेर निवासी छोगालाल मेहता के सुपुत्र बी.टेक इंजिनियर की योग्यता रखने वाले युवा मुमुक्षु सुमित मेहता के दीक्षा निमिŸा आयोजित आत्म स्वातंत्र्य उत्सव का आगाज परम पूज्या साध्वी सौम्यगुणा श्रीजी आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में सोमवार से होगा। महोत्सव के प्रथम दिन 20 जनवरी को गोलेच्छा ग्राउण्ड में प्रातः 8.30 बजेे हल्दी कार्यक्रम, दोपहर 2.30 बजे सांझी का कार्यक्रम होगा।
महोत्सव के दूसरे दिन 21 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे अतिभव्य स्नात्र महोत्सव, सांय 7.00 बजे पारस भाई गडा व भाविकशाह समकित ग्रुप मुम्बई द्वारा प्रभु भक्ति संध्या सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी, महोत्सव के तीसरे दिन 22 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे मुमुक्षु सुमित मेहता बाड़मेर, मुमुक्षु पायल बागरेचा बालोतरा, मुमुक्षु नेहा बोथरा व मुमुक्षु रेखा सेठिया चैहटन का सामुहिक वर्षीदान वरघोड़ा का आयोजन तत्पश्चात् 11 बजे मंगलम मैरिज ग्राउण्ड के पास, गडरा रोड़ पर सकल श्रीसंघ का स्वामी वात्सल्य व रात्रि में सुरेशभाई चैन्नई द्वारा भावभरी संवेदना के साथ मुमुक्षु सुमित मेहता के विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन छोगालाल मेवाराम मेहता परिवार बाड़मेर द्वारा किया जा रहा है। मुमुक्षु सुमित मेहता की दीक्षा 1 फरवरी को सुरत गुजरात में 65-65 मुमुक्षओ के साथ परम आचार्य भगवंत श्रीमद् विजयश्रेयासंप्रभ सूरीश्वरजी महाराज की निश्रा में होगी जो आगम विशारद परम पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय तपोरत्न सूरीश्वरजी महाराज का शिष्यत्व स्वीकार करेगें एवं मुमुक्षु पायल बागरेचा की दीक्षा 7 फरवरी को बालोतरा व मुमुक्षु नेहा बोथरा व रेखा सेठिया की दीक्षा 4 मार्च को चैहटन नगर में परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के वरद्हस्तों से सम्पन्न होगी।