बीकानेर / मुस्लिम समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 का उदघाटनकर्ता शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत एंव पूर्व नेता प्रतिपक्ष पार्षद जावेद पड़िहार ने शार्ट लगाकर किया।
आयोजक जावेद अली एंव संजय भुटटो ने बताया कि आज साइकलिंग ग्राउंड में प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रथम मैच लोहार कॉलोनी क्लब एंव सोनू क्लब के बीच मे हुवा, जिसमें सोनू क्लब ने लोहार क्लब को 6 विकट से जीत दर्ज की। जिसमें आमीर खान मैन ऑफ दी मैच रहा। वही दूसरे मैच में छींपा क्लब ने भुटटो जूनियर क्लब को 30 रन से पराजित किया जिसमें साजिद अली मैन ऑफ दी मैच रहे।
शुभारंभ कार्यक्रम में इनके अलावा पार्षद महेंद्र सिंह बडगुजर, पार्षद शहजाद खान भुटटो, युवा कांग्रेस नेता फिरोज भाटी, आजम अली पावड, मोसिम भुटटो, आजाद भाटी, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हाजी जिगर अली, सलमान रंगरेज, सुभान भुटटो, इरफान अली, वीरेंद्र सिंह भाटी, आरिफ भुटटो, बबलू ढूढी, साजिद भुटटो, हाकम अली मास्टर सहित मुस्लिम समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आयोजक के अनुसार नॉक आउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता में मुस्लिम समाज की 32 टीमों ने भाग लिया है इसका फाइनल 20 फरवरी को होगा।।