लातेहार ,अनमोल कुमार
– कोविड गाईडलाइन का पालन कर अखाड़ों के साथ हुसैनी झंडा निशान का मिलान फात्हा की रश्म पूर्व की तरह अदायगी कर परंपरा का निर्वहन की जाएगी
– सरकार और जिला प्रशासन की गाईडलाइन को देखते हुए मुहर्रम कमिटि की बैठक मे हुआ फैसला
लातेहार।चंदवा। मुहर्रम कमिटि की बैठक शुक्रबजार मे मुंसी मियां की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, इसमें मुहर्रम त्योहार पर कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की जारी गाईडलाइन पर चर्चा व विचार विमर्श कर फैसला किया गया कि त्योहार पर जिला प्रशासन की गाईडलाइन का पालन करते हुए कोविड19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इस साल भी मुहर्रम सादगी के साथ मनाया जाएगा, मुहर्रम के दौरान लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए खेल का प्रदर्शनी नहीं होगी ताकि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन हो सके, बैठक में इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए ताजिया की रश्म मिलान गांव में ही करने, कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए हुसैनी झंडा निशान का मिलान फात्हा की रश्म अदायगी परंपरा का निर्वहन पूर्व की तरह करने का फैसला लिया गया, बैठक में राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, समाजसेवी बाबर खान, अमजद खान, शाहबान खान, असलम खान, जहांगीर खान, रियाजुल खान, रमजान सांई चिस्ती, तौफीक खान, जमीर टेलर, शाहिद अंसारी, क्यामुद्दीन राईन, सरफुद्दीन राईन, सुदीन मियां शामिल थे।