जयपुर ( ओम एक्सप्रेस )।पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर में कार्यरत कार्मिक की मृत्यु के पश्चात परिजनों को प्राप्त होने वाले परिलाभ से संबंधित काम अब घर बैठे ही होंगे।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतक कार्मिक के परिजनों को प्रावधायी निधि, राज्य बीमा, अनुकम्पा नियुक्ति, पारिवारिक पेंशन ,पुलिस सैलेरी पैकेज व अन्य देय परिलाभ प्राप्त करने की औपचारिकताओं की पूर्ति के लिए बार बार कार्यालय आना पड़ता है।इससे परिजनों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि ऐसे प्रकरणों में पुलिस कमिश्नरेट ने संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करने के लिए एक टीम का गठन किया है।इस टीम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय को नोडल अधिकारी बनाते हुए अन्य शाखाओं के प्रभारियों को भी शामिल किया गया है।साथ ही एक सहायक उपनिरीक्षक अलग से नियुक्त किया गया है जो मृतक कार्मिक के निवास स्थान पर जाकर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करवाकर परिलाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने इस कार्य को पूर्ण करने की एक माह की समय सीमा भी निर्धारित की है।