जयपुर ( ओम एक्सप्रेस )। झुंझुनू के जिला पुलिस अधीक्षक अब मृदुल कच्छावा होंगे। राज्य सरकार द्वारा सोमवार को 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए, जिनमें उपायुक्त जयपुर शहर (दक्षिण) से झुंझुनू तबादला आदेश जारी हुए हैं, वहीं प्रदीप मोहन शर्मा को कमाण्डेन्ट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर लगाया गया है। मृदुल कच्छावा इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा, पुलिस कप्तान के रूप में धौलपुर और करौली में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 30 अगस्त 1989 को जन्मे कच्छावा का गृह जिला जयपुर है।

You missed