बीकानेर /जगह जगह पर झूमते नाचते परिजन, बैंड और डीजे की धुन पर झूमते हुए बाराती, बारातियों अतिथियों का स्वागत, वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे देशभर से नामचीन समाजसेवी, नेता, और मेघवाल समाज वर्ग, खूबसूरत समा में विधि विधान से परिणय सूत्र में बंधे नव दंपति जोड़ें, ऐसा शानदार नजारा मंगलवार को

भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 14वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन स्थानीय पाॅलोटेक्निक काॅलेज के विशाल मैदान में नजर आया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के माननीय श्रीपद येसो नाईक, आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, चूनानी, सिद्ध और होम्पोपैथी (आयुष) मंत्री व रक्षा राज्य मंत्री थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वगुरू महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानन्द जी द्वारा की गई। कार्यक्रम में 43 जोडे सामूहिक विवाह हेतु अपने परिजनों के साथ उपस्थित हुए। उक्त कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं में क्रमशः 75 प्रतिशत व 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 176 मेघवाल समाज के छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त भावना आवार्ड के तहत् कनोडिया महाविद्यालय, जयपुर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सुश्री नवधा शर्मा पुत्री श्री महेन्द्र शर्मा, मेघवाल समाज की 10वीं व 12वीं में बीकानेर जिले में टाॅप रही छात्रा क्रमशः ऋषिता लूणू पुत्री श्री रूपाराम व श्री मंजू मेघवाल पुत्री श्री उदाराम व राजस्थान में मेघवाल समाज की 10वीं में पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सुश्री रवंतिका बाजाड पुत्री श्री रामस्वरूप प्रत्येक को 11000 रूपये नगद पुरस्कार, स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में पूर्व वर्षो में आयोजित सामूहिक विवाह में सुखमय दाम्पत्य जीवन व्यतीत कर रहे 70 जोडों को भी सम्मानित किया गया।

पोलोटेक्निक मैदान का विहंगम दृश्य हर व्यक्ति को आहा-वाह कहने के लिए मजबूर कर रहा था। मैदान में उपस्थित भीड़ वास्तव में कवि की इस कल्पना को – ‘‘जंगल में मंगल व विराने में बहार’’ को हकीक़त की चादर ओढे साकार करती हुई नज़र आ रही थी। माननीय मुख्य अतिथि श्रीपद येसो नाईक, आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, चूनानी, सिद्ध और होम्पोपैथी (आयुष) मंत्री व रक्षा राज्य मंत्री ने अपने उद्बोधन में इस पूनीत यज्ञ की सराहना करते हुए अवगत करवाया की भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सम्पादित किया जाना वाला यह कार्य अत्यन्त ही पुण्य का कार्य है, इसे जहां समाज के कमजोर व्यक्तियों को बच्चों की शादी के भार से मुक्ति मिलेगी, वही समाज के मेधावी व प्रतिभावान बच्चों को आगे पढकर देश समाज का नाम रोशन करने में सहायता मिलेगी। माननीय मंत्री महोदय ने ट्रस्ट द्वारा सम्पादित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की सराहना करते हुए ट्रस्ट के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वगुरू महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानन्द जी ने अपने आशीर्वचन में माननीय अर्जुन राम मेघवाल द्वारा समाज हित में सम्पादित किये जा रहे कार्यो के लिए उन्हें साधुवाद प्रदान किया एवं उपस्थित जन समूह को शाकाहारी भोजन करनेे, पशु-पक्षीयों की रक्षा करने, माता-पिता व गुरू का आदर करने व माता-पिता को मां व पिता श्री के उचारण से उचारित करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में विश्व गुरू के साथ पधारें विदेशी शिष्यों ने भी राजस्थानी भजन सुनाकर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया।
आज के कार्यक्रम का मुख्य विषय “अधिकारों के साथ-साथ कत्र्तव्यों का भी महत्त्व है, जीवन में“ था। माननीय अर्जुन राम मेघवाल, भारी उद्योग, लोक उद्यम एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री, भारत सरकार ने कार्यक्रम में उपस्थित नव युगलों, सफल वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जोडों व मेधावी छात्र-छात्राओं को अत्यन्त ही सरल एवं महापुरूष के संस्मरण सुनाते हुए अधिकार एवं कर्तव्यों के बारें में अपने विचार प्रकट किये तथा समाज को आपसी भाईचारा बनाये रखने व परिवार में बिना मनमुटाव के जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होने उपस्थित जनसमूह से यह आग्रह किया कि सभी का दाम्पत्य जीवन सुखमय एवं आनन्दमय हो एवं उन्होंने अपनी इस इच्छा को जाहिर करते हुए निवेदन किया कि किसी भी परिवार में धारा 498 का मुकदमा नहीं होना चाहिए।

कार्यक्रम में माननीय मंत्री महोदय के ज्येष्ठ पुत्र व भाजपा के युवा नेता श्री रविशेखर उपस्थित अतिथियों एवं जनसमूह का स्वागत किया एवं भावना मेघवाल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों जिनके द्वारा समाज हित में इस प्रकार के सम्पादित कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में पधारें अतिथियों का, नवयुगल जोडों का, मेधावी छात्रों का तथा सफल वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जोडों व कार्यक्रम में पधारें पत्रकारों, सामाजिक संगठनों एवं बुद्धिजीवियों का स्वागत किया।

भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की प्रधान ट्रस्टी श्रीमती पाना देवी मेघवाल ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं समस्त आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

मंच का संचालन श्री अजय कुमार आर्य एवं अशोक जनागल ने किया। विभिन्न अतिथियों का सतकार श्री के.आर. चैहान, श्रीमती मनीषा मेघवाल एवं रचना मेघवाल द्वारा किया गया।