अजमेर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”))। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के निर्देश से शनिवार 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जारी गाईड लाईन्स की पालना में मंगलवार को पंचायत समिति भिनाय के सभागार में पंचायत समिति भिनाय के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों से संबंधित चिन्हित प्रकरणों में काउंसलिंग व डोर स्टेप काउंसलिंग करने हेतु पैनल का गठन कर अधिवक्ता शिव कुमार जोशी व समाजसेवी संजय लोढ़ा को जिम्मेदारी दी है।कार्यक्रम की संयोजक न्यायाधीश कविता राणावत ने बताया कि मंगलवार को प्रातः10 बजे बांदनवाड़ा स्थित गुरुकुल स्कूल व कॉलेज में विधिक चेतना शिविर का आयोजन होगा तथा 10.30 बजे पंचायत समिति भिनाय के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला न्यायाधीश रामपाल जाट के मुख्य आतिथ्य में केकड़ी न्यायालय में विचाराधीन राजीनामा योग्य मामलों में सुलहवार्ता व काउंसलिंग करवाई जायेगी। उपस्थित ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी जाएगी।जिसमे काउंसलिंग सुलहवार्ता में सहयोग हेतु संबंधित क्षेत्र के ब्लॉक विकास अधिकारी,थानाधिकारी,उस क्षेत्र के स्वतंत्र एवं प्रतिष्ठित स्थानीय जनप्रतिनिधि,वार्ड पार्षद,पंचायत समिति सदस्य,प्रधान,वार्ड पंच, सरपंच,सामाजिक कार्यकर्त्ता,व्यापार संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।साथ ही बैंक,वित्तीय संस्थान के प्राधिकारी उनके ऋण वसूली के लंबित प्रकरणों अथवा प्री-लिटिगेशन से संबंधित प्रकरणों में प्रि-काउंसलिंग व डोर स्टेप काउंसलिंग हेतु रालसा, जयपुर द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना करते हुए पर्याप्त स्टाफ मय समस्त रिकॉर्ड के साथ चिन्हित स्थानों पर काउंसलिंग हेतु उपस्थित रहेंगे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज भिनाय क्षेत्र के अधिवक्ताओं ने मीटिंग का आयोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की।मीटिंग के दौरान एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा,एडवोकेट शम्मी मोहम्मद,एडवोकेट त्रिलोक जांगिड़, एडवोकेट मनीष छीपा व गजानंद सिंह रावत एडवोकेट व मुंशी सीएल वैष्णव मौजूद रहे।जिन्होंने पंचायत समिति भिनाय के कार्यवाहक विकास अधिकारी बुद्धराज प्रजापति, समाजसेवी संजय लोढ़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व कार्मिकों से वार्ता कर कार्यक्रम की सफलता से संबंधित बिंदुओं पर वार्ता की।