बीकानेर। विश्व की सबसे बड़ी ड्रॉइंग बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए अग्रसर बीकानेर की लाडली बेटी मेगा हर्ष ने बीबीएस के विशाल प्रंगण में पिछले 17 दिनो से 70 बाई 70 के कैनवास पर ड्रॉइंग तैयार की है।
प्रेसवार्ता में मेघा हर्ष ने बताया कि
मैने यह ड्राइंग गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज सबसे बड़ी ड्रॉइंग को तोड़ने के लिए प्रयास किया है ओर मुझे विश्वास है कि मैं इसमे सफल रही हूं। क्योंकि यह रिकॉर्ड दुनिया की सबसे बड़ी ड्रॉइंग है जो कि एक व्यक्ति द्वारा का है, जो कि 70×70 फीट की होगी। इससे पहले यह रिकॉर्ड साइप्रस के एलेक्स के नाम है जो कि 59*59 फीट का है।


मेघा ने बताया कि मेरी पेंटिग पूरे भारत वर्ष में कई जगह प्रदर्शित की जा चुकी है और उनमें मेरी कई पेंटिंग्स को गोल्ड मेडल भी प्राप्त हुआ है। मैं एक कलाकार के साथ IT कंपनी में क्रिएटिव लीड हूं।
मुझे Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises (MSME) की तरफ से दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल एक्सपो में एग्जीबिशन लगाने का मौका मिला व मुझे MSME की तरफ से एंटरप्रेन्योरशिप अवॉर्ड से भी नवाजा गया।


प्रेसवार्ता में सहयोगी डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि इसकी शुरुआत बीकानेर ब्वॉयज स्कूल में 16 अक्टूबर से की गई थी और लगातार 17 दिन तक 6 घण्टे रोजाना ड्रॉइंग बनाकर विश्व की सबसे बड़ी ड्रॉइंग बनाई है। मेघा के इस कार्य की हौसला अफजाई करने के लिए भारत भर से लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर पधारकर की।


सहयोगी मनीष पारीक ने बताया कि इसका विधिवत समापन शनिवार को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि रेलवे डीआरएम श्री संजय कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रम्हा गयात्री सेवा आश्रम के दाता श्री रामेश्वरानंदस्वामी जी महाराज तथा विशिष्ट अतिथि
अभिलेखार के निदेशक डॉ महेंद्र खड़गावत बीकानेर ब्वॉयज स्कूल के प्रिंसिपल शिबू, राष्ट्रपति सम्मानित चित्रकार महावीर स्वामी जी, प्रोफेसर विमला डुक्वाल होंगे।
इस अवसर पर बीकानेर बॉयज स्कूल के प्रिंसिपल फादर शिबू ने कहा कि ये भारत के लिए बड़ी बात है की बीकानेर में विश्व कीर्तिमान बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीबीएस इसमे हर सम्भव सहयोग देने का प्रयास करेगा।
मेघा के पिता बिजेंद्र कुमार हर्ष ने इस अवसर पर कहा कि मैं बीकानेर ब्वॉयज स्कूल का तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने ना ही केवल ग्राउंड बल्कि हर कदम पर पूर्ण सहयोग प्रदान कर इस कार्य को पूरा करने के लिए सहायता की।


मेघा की माता अनिता हर्ष ने बताया कि मेघा की कंपलीट ड्राइंग लोगों के अवलोकन हेतु शनिवार और रविवार को 9 से 5 तक बीबीएस स्कूल में रहेगी।
