– बेस्ट एम्प्लॉयर्स अवार्ड समारोह 2021 सम्पन्न

लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला, विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी, ईएआर अध्यक्ष नरेन्द्र जैन से बेस्ट एम्प्लॉयर अवार्ड लेते केमटेक एसोसिएट्स डायरेक्टर अजय गुप्ता, कल्पना गुप्ता, सक्षम गुप्ता

जयपुर। प्रसिद्ध स्वतंत्रता सैनानी, उद्योगपति, सांसद, समाजसेवी स्वर्गीय कमलनयन बजाज द्वारा राजस्थान के एम्प्लॉयर्स के हितों की रक्षार्थ वर्ष 1964 में स्थापित एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(ईएआर) के वर्ष 2021 के बेस्ट एम्प्लॉयर्स अवॉर्ड समारोह में वर्ष 2004 से कार्यरत ईएआर अध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने बताया कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए तो कई ट्रेड यूनियन है, परंतु नियोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए ईएआर राजस्थान में पायनियर संस्था है, इस वर्ष भी 40 बेस्ट एम्प्लॉयर्स अवॉर्ड विभिन्न श्रेणियों में उद्योगों, सेवा क्षेत्र, शिक्षा, अस्पतालों को दिये हैं जिनमें महावीर कॉमर्स कॉलेज, श्री सीमेंट, जेके सीमेंट, केमटेक एसोसिएट्स, होटल अमर पैलेस आदि प्रमुख है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि आज भारत में बने (मेड़ इन इंडिया) प्रोडक्ट्स की वैश्विक पहचान बनी है और भारत में विश्व स्तरीय औद्योगिक इकाईयां कार्यरत है, हमारे युवा स्टार्टअप्स के माध्यम से विश्व में विशिष्ठ पहचान बना रहे है। विशिष्ठ अतिथि विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी ने एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की गतिविधियों की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान में उपलब्ध खनिजों के मध्य नजर नये उद्योगों की भरपूर सम्भावनाएं है जो लाखों युवाओं को रोजगार देने में सक्षम होगी। अवॉर्ड समारोह का ऋतु आचार्य ने कुशलता पूर्वक संचालन किया। ईएआर अवार्ड समारोह में अवॉर्ड मुख्य ज्यूरी हाइकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधिपति पानाचंद जैन, राजस्थान चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री संगठन अध्यक्ष डॉ. के एल जैन, ईएआर मुख्य सलाहकार एके जैन, सचिव एसके पाटनी, अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के राजस्थान अध्यक्ष राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला, सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन अध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, राजस्थान देवस्थान आयोग सदस्य डॉ. बसन्त जैन, श्री महावीर दिगम्बर शिक्षा समिति कोषाध्यक्ष महेश काला, राजकीय अधिवक्ता एडवोकेट रूपिन काला, उद्योगपति सुभद्र पापड़ीवाल सहित सम्पूर्ण राजस्थान से उद्योगपति, समाजसेवी, एडवोकेट आदि उपस्थित थे।