बीकानेर, (ओम एक्सप्रेस) । जयपुर ग्रेटर नगर निगम में राज्य सरकार द्वारा अनैतिक एवं राजनैतिक द्वेषता से की गई महापौर एवं पार्षदों के निलंबन की कार्यवाही के विरोध में मंगलवार को बीकानेर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के नेतृत्व में पार्षदों द्वारा काले कपड़े तथा काले मास्क पहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने हुए इस प्रदर्शन में सभी भाजपा एवं भाजपा समर्थित पार्षदों ने लामबंद होकर राज्य सरकार के विरोध करते हुए नजर आये
महापौर ने बताया की जयपुर ग्रेटर नगर निगम में की गई महापौर एवं पार्षदों का निलंबन पूर्णतया अनैतिक, अलोकतांत्रिक तथा राजनैतिक द्वेषता से की गई कार्यवाही है। लोकतंत्र में निर्वाचित जनप्रतिनिधि को राजनैतिक द्वेषता से निलंबित करना दुर्भाग्यपूर्ण है, यह राजस्थान की राजनीति का काला दिन माना जायेगा इसीलिए आज हम सबने काले कपड़े तथा काले मास्क पहनकर शांतिपूर्ण तरीके से कोविड गाइडलाइन की अनुपालन में अपना विरोध दर्ज करवाया है। राज्य सरकार ऐसी कार्यवाहियां कर जनता का ध्यान अपनी विफलताओं को छुपा रही है।
उपमहापौर राजेंद्र पंवार ने कहा की राज्य सरकार की अनैतिक एवं तानाशाही नीतियों के विरोध में आज हम सबने अपना विरोध दर्ज करवाया है। लोकतंत्र में जनता द्वारा अपने मताधिकार से चुने हुए पार्षद या महापौर को सरकार द्वारा राजनैतिक द्वेषता एवं पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर निलंबन करना निंदनीय है। यह सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
इस दौरान नगर निगम में भाजपा एवं भाजपा समर्थित सभी पार्षद मौजूद रहे।