– लगभग 67 हजार एकड़ एरिया शामिल
हर्षित सैनी
रोहतक, 7 जनवरी। उपायुक्त आर एस वर्मा ने जिला के किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्टर करवाने का आह्वान किया। उपायुक्त जिला विकास भवन के सभागार में आयोजित मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कृषि को जोखिम मुक्त बनाने, किसानों को उपज बेचने में कठिनाई न हो और उन्हें ज्यादा दाम मिले इस दृष्टिï को लेकर ही राज्य सरकार ने मेरी फसल-मेरा ब्योरा योजना शुरू की है। समीक्षा बैठक में उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में मेरी फसल-मेरा ब्योरा के अन्तर्गत विभिन्न फसलों के लिए 12038 किसानों का पंजीकरण हुआ है, जिसमें लगभग 67 हजार एकड़ एरिया का पंजीकरण हुआ है।
डीसी ने कहा कि किसानों द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्योरा योजना के तहत पंजीकरण करवाने के बाद किसानों को उनकी उपज का सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सकेंगा। उन्होंने कहा कि अबकि बार गेंहू की बिक्री भी मेरी फसल-मेरा ब्योरा योजना के तहत ही की जाएगी। उपायुक्त ने अधिकारियों को आदेश दिए कि जिस गांव में समय पर फसलों का पंजीकरण नहीं होगा, उसके लिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्घ भी उचित कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, नगराधीश महेश कुमार, एसडीएम रोहतक राकेश कुमार, एसडीएम सांपला अमरजीत सिंह, पूनम बब्बर, कृषि उपनिदेशक रोहताश सिंह व विभिन्न गांवों के सरपंच व नम्बरदारों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।