ब्यावर। सिने तारीका और बहुप्रतीक्षित अंजू और मंजू फिल्म के मुख्य अभिनेत्री वंशिका जैन ने हम औपचारिक वार्ता के दौरान कहा कि मैं भारती भाई की मोनालिसा हूं। वे सचमुच मेरे लियोनार्दो हैं जिन्होंने मुझे शेखावाटी से जोड़ा और मुझ में जज्बातों भरा अभिनय नए ढंग से जाग उठा। भारती भाई वे कुशल चितेरे हैं जो अपनी कलम से जीवन के ऐसे रंग भरते हैं जिससे पूरा जीवन सरस हो उठता है। मेरी भगवान से प्रार्थना है मेरे लियोनार्दो मुझे अपनी कविताओं में बार-बार ढालते रहें मुझे कविताओं में रस्ते रहे और मैं मेरे अभिनय की बेहतरीन कल्पनाओं को साकार रूप देकर दुनिया को बता सकूं कि अभिनय के जरिए भी मानवता की कितनी बड़ी सेवा हो सकती है।