नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आने के बाद अब आज सबकी नजरें मोदी कैबिनेट पर टिकी हुई हैं. हालांकि नई कैबिनेट में कौन-कौन चेहरे होंगे और किस-किस को क्या जि़म्मेदारी मिलेगी, ये अभी साफ़ नहीं है, बस कयास ही लगाए जा रहे हैं. इस बार जितनी चर्चा मोदी सुनामी की हो रही है, उससे कहीं ज्यादा चर्चा इस लहर पर सवार होकर लोकसभा पहुंचने वाले सांसदों और विशेषकर पहली बार लोकसभा पहुंचे सांसदों की हो रही है. भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए को इस बार लगभग हर राज्य से बंपर सीटें मिली हैं, लिहाजा हर कहीं से मंत्री बनाने की चर्चाएं भी चल रही हैं.

mannat

मंत्रियों के नाम पर लगातार दो दिन तक पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच मैराथन बैठक हुई है. मोदी कैबिनेट में इस बार 50 से ज्यादा सांसदों को जगह मिलने का अनुमान है.

इसमें कई नाम तो तय माने जा रहे हैं, लेकिन कुछ पुराने नामों पर संशय की स्थिति बनी हुई है. लेकिन हम आपको 11 उन नेताओं के बारे में बता रहे है जो जिनको मिलने वाले कैबिनेट पर सबकी निगाहें टीकी हुई है. हालांकि इस बारे में हम कोई पुष्टि नहीं करते.  अमित शाह, राजनाथ सिंह , नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, वीके सिंह, सुरेश प्रभु , प्रकाश जावडेकर, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद इन पर टिकी लोगों की निगाहें।

gyan vidhi PG college