केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पुगल सी एच सी किया निरीक्षण

बीकानेर ,(ओम एक्सप्रेस )। जिले के पुगल तहसील मे आज रविवार को केन्द्रीय भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल के दो वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष्य मे उपखण्ड पुगल पहुंचे सेवा ही संगठन के तहत जनसेवा कार्यक्रम की भाजपा के साथ चर्चा की और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुगल निरीक्षण किया। और कोविड सेन्टर की व्यवस्थाओं को देखा भर्ती मरीजों के हाल चाल जाने उसके बाद केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पुगल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ लोग सिह सोढा व अन्य प्रमुख लोगों के साथ मीटिंग कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जो चिकित्सा उपकरण की आवश्यकता है उसके बारे में चर्चा की जिसमें भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ,पुगल सरपंच सिद्धार्थ सिंह भाटी, उप सरपंच भवानी शंकर सारस्वत, बच्चन सिंह राठौड़, भीम सिंह ,जसुदान चारण, नरेन्द्र सारण, भीलसिह ,नखतदान ओर प्रभुसिह भाटी आदि के साथ विस्तार से चर्चा की ।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस महामारी में केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार आम जनता के साथ है इस कोविड काल मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जो आवश्यकता होगी उसकी पूर्ति की जायेगी।

प्रमुख लोगों व चिकित्सा प्रभारी डॉ लोगसिह सोढा से चर्चा करने पर पुगल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को डिजिटल एक्स-रे मशीन सीबीसी मशीन, एनालाईजर मशीन, 10 आक्सीजन सलेडर, सोनोग्राफी मशीन, कैथलैथ व आईसीयू वार्ड के लिए 6 एच. सी व अस्पताल में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति‌ हो उसके लिए सोलर प्लांट लगाने की घोषणा की।
सरपंच पुगल सिध्दार्थ सिंह भाटी ने अस्पताल के लिए अलग ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की जिसे विधुत विभाग के एसी से बात कर अलग लगाने के निर्देश दिए जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल व नरेन्द्र सारण ने पुगल में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत वंचित रही पुगल मुख्य चोराये से बीकानेर रोड़ बाईपास तक 1किमी रोड़ स्वीकृत करवाने की मांग की जसुदान चारण ने आदर्श विद्या मंदिर में बजट देने की मांग की भीम सिंह व बच्चन सिंह ने पुगल क्षेत्र में सोलर कंपनियां सोलर पार्क लगाये जाये जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके भारत माला रोड़ पुगल देने पर केन्द्रीय मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा केंद्र सरकार मोदी के नेतृत्व में सात वर्ष पुर्ण किये जिसके भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के तहत जनसेवा में लगे हुए भाजपा एक ऐसा संगठन जो महामारी में लोगों की सेवा करता है इस महामारी में हम बिना राजनीति भेदभाव के आमजन के हित में काम कर रहे हैं।