जिला कलक्टर कोष में दिए 1 लाख 11 हजार रू
बीकानेर। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए रोज समाज के कर्णधार व सेवाभावी लोग व संस्थाएं आगे आ रहे हैं। अब स्टेशन रोड स्थित मोहता धर्मशाला, मोती भवन व मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला ने कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा की दृष्टि से मोहता धर्म शाला व मोती भवन को आइसोलेशन सेंटर के रूप में उपलब्ध कराने की पेशकश की है तो मोहता रसायनशाला ने एक लाख ग्यारह हजार रुपये (111111/-) का चैक आज जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम को भेंट किया है। मोहता धर्मशाला ट्रस्ट व मोहता रसायनशाला ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विरेन्द्र मोहता के निर्देशानुसार सोमवार को रसायन शाला के प्रबंधक करणसिंह शेखावत व मोहता ट्रस्ट के योगेश पुरोहित, पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल व भगतसिंह यूथ क्लब के चतुर्भुज तिवाड़ी, हेमंत शर्मा व रमेश स्वामी इत्यादि ने विरेन्द्र मोहता की भावना के अनुरूप एक लाख ग्यारह हजार रुपये की राशि का चैक कलक्टर को भेंट किया। इस मौके पर योगेश पुरोहित ने विरेन्द्र मोहता के सेवा भाव से जिला कलक्टर को अवगत कराते हुए निवेदन किया कि आवश्यकता पड़ने पर मेडिकल इमर्जेंसी में पूरी धर्मशाला व मोती भवन को आइसोलेशन सेंटर के रूप उपयोग में लिया जा सकता है।