बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस )। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक को इतना बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गंगाशहर में रहने वाले विक्रम नामक युवक के साथ गुरुवार देर रात कुछ युवकों लाठियों से बुरी तरह पीटा जिससे वह घायल हो गया उसको घायल अवस्था में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लेकर गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि कौन लोग थे जिन्होंने विक्रम को इतना पीटा।