

– हरियाणा और राजस्थान से भी जुड़ा है मामला
– 13 साल की उम्र में अपनी मां के साथ अबोहर के निकट एक गांव में रहती थी हरियाणा के डबवाली से ताल्लुक रखती लड़की
– राजस्थान के संगरिया का गग्गू भी 8 महीने साथ रहा, बाद में मां को मार-पीट करके निकाल दिया तो लड़की को अपने पास रखा
– डबवाली के वुमैन सेल थाने में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ओफेंस एक्ट-2012 की धारा-6 के तहत मामला दर्ज किया
अबोहर।पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला पंजाब के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों हरियाणा और राजस्थान से भी जुड़ा है, जिसमें खुद को पीड़ित बता रही लड़की ने पूरे 8 साल बाद यह राज खोला है। युवती के मुताबिक उसके साथ किशोरावस्था में यह घटना हुई थी। इस शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने केस दर्ज करके घटना यहां की होने के चलते यहां रेफर किया है। युवती हरियाणा के सिरसा जिले के एक गांव से ताल्लुक रखती है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, उसने डबवाली में दी शिकायत में बताया कि लगभग 8 वर्ष पहले 13 वर्ष की आयु में वह अपनी मां के साथ अबोहर के एक गांव में रहती थी। यहां राजस्थान के संगरिया का गग्गू भी उनके साथ ही रहता था।


लगभग आठ महीने तक साथ रहने के बाद गग्गू ने लड़की की मां के साथ मारपीट करके उसे निकाल दिया, जबकि नाबालिग लड़की को अपने पास रख लिया। इसके बाद गग्गू उसके साथ काफी दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। गलत काम का ज्ञान होने के बाद जैसे-तैसे वह आरोपी के चंगुल से निकली और अपने परिचितों के पास पहुंची। अब जबकि बालिग हो चुकी लड़की ने 8 साल बाद इस राज से पर्दा उठाया है तो उसकी शिकायत के आधार पर डबवाली के वुमैन सेल थाने में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ओफेंस एक्ट-2012 की धारा-6 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद घटना का संबंध अबोहर के निकटवर्ती गांव के साथ होने के चलते हरियाणा पुलिस ने यह मामला यहां बहाववाला थाने में स्थानांतरित कर दिया है। इस बारे में थाना बहाववाला के एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोप में दर्ज किया गया यह केस यहां इसलिए ट्रांसफर किया है कि इसका घटनास्थल इस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच और आरोपी गग्गू की तलाश शुरू कर दी है।
