नमामि गंगे परियोजना के तहत पटना जिला के विभिन्न गंगा घाटों पर कई गतिविधियों का आयोजन

पटना ,(अनमोल कुमार )। निर्मल गंगा अविरल गंगा स्वच्छ गंगा, स्वच्छता अभियान के दौरान नमामि गंगे कोई योजना के तहत जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने कहा कि युवाओं की सहभागिता से हैं गंगा होगी स्वच्छ और निर्मल । गंगा स्वच्छता के दौरान युवाओं द्वारा गंगा घाटों की सफाई सामूहिक शपथ ग्रहण और संकल्प लिया गया।
पटना जिले के कुल 51 घाटों पर गंगा स्वच्छता अभियान के तहत रैली प्रभात फेरी जन जागरण अभियान नुक्कड़ नाटक गंगा दूतो का प्रशिक्षण कार्यक्रम वाद विवाद पेंटिंग प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता समूह चर्चा आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता माह के रूप में मनाया जाएगा । यह जानकारी नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता माह के दौरान जिले के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक युवा मंडल एवं युवाओं द्वारा व्यापक तौर पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा।