– नगर के युवाओं का सम्मान श्रेष्ठ परंपरा का प्रतीक

बीकानेर,। साहित्य, संगीत, संस्कृति, चिकित्सा एवं समाजसेवा के लिए संकल्पित “प्रेरणा प्रतिष्ठान” द्वारा अजित फाउंडेशन सभागार में युवा वैज्ञानिक डॉ पंकज जोशी को अमरकीर्ति शिखर सम्मान तथा साहित्यकार संजय पुरोहित को राजरत्न सम्मान से विभूषित किया । सम्मानित विभूतियों को माल्यार्पण, शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र, बहुमान पत्र, साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया । डॉ जोशी को नगद 1100 रू. भेंट किए गए ।

   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद, समाजसेवी डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि सम्मानित प्रतिभाएं विज्ञान और साहित्य साधना की मिसाल है ।  विशिष्ठ अतिथि लघुकथाकार अशफ़ाक कादरी ने कहा कि सम्मानित विभूतियों पर हमे गर्व है । अध्यक्ष कवि कथाकार कमल रंगा ने कहा कि सम्मानित विभूतियों ने अपनी साधना से नगर का नाम रोशन किया है । कार्यक्रम में कवि कथाकार रंगकर्मी मधु आचार्य ने कहा कि किसी भी शहर की विभूतियों को सम्मानित करना उसकी जीवंतता का प्रतीक है । कार्यक्रम में प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास ने संस्था के 38 वर्षो की विकास यात्रा और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । संयोजक बाबूलाल छंगाणी ने स्व. अमरदत्त व्यास और स्व. डॉ राजनारायण व्यास की स्मृति में प्रदत्त सम्मान की जानकारी दी । कार्यक्रम में संपादक, व्यंग्यकार डॉ. अजय जोशी ने स्वागत उदबोधन प्रस्तुत किया । कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार, खेल लेखक आत्माराम भाटी ने सम्मान पत्र का वाचन किया । वरिष्ठ कवि जुगलकिशोर पुरोहित, कवि-कथाकार मनीषा आर्य सोनी ने बहुमान पत्रों का वाचन किया । संस्था अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास, विप्लव व्यास, दीपक व्यास, अविनाश व्यास, ओम प्रकाश बोड़ा, दुर्गाशंकर आचार्य ने अमर कीर्ति शिखर सम्मान की राशि भेंट की। कार्यक्रम में सम्मानित डॉ पंकज जोशी तथा संजय पुरोहित ने अपनी सृजन यात्रा साझा की ।

    कार्यक्रम के शरुआत में मंच ने दोनों विभूतियों स्व.अमरदत्त व्यास, स्व.राजनारायण व्यास एवं सरस्वती के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए । सरस्वती वंदना पंडित अभय व्यास ने प्रस्तुत की । कार्यक्रम में योगेन्द्र पुरोहित, डॉ कृष्णा आचार्य, संजय श्रीमाली, कासिम बीकानेरी, डॉ चेतना आचार्य, डिंपल पुरोहित, शकूर बीकानवी, अहमद बशीर सिसोदिया, और महेश कुमार जोशी, सुनील मोदी, गिरिराज पारीक, साक्षी बने । कार्यक्रम में विप्लव व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।