बीकानेर।अगरबत्तियां व्यवसायी गिरिराज अग्रवाल हत्या-लूट कांड में दो और आरोपियों को नयाशहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बतादे पूगल रोड पर व्यवसायी गिरिराज अग्रवाल की गोली मारकर की गई हत्या व लूट के मामले के मुख्य आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप में दो और युवाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें बासी बरसिंहसर मूल के हाल बीकानेर में बंगला नगर में चौधरी धर्मकांटा के पास के निवासी 19 वर्षीय उमेश सियाग पुत्र सुखराम जाट तथा गांव जसरासर मूल के हाल बीकानेर में बंगला नगर में तिरुपति स्कूल के पास के निवासी 19 वर्षीय राकेश तर्ड पुत्र बाबूलाल जाट शामिल हैं।जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि कोर्ट ने दोनों अभियुक्तों सियाग व तर्ड को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
एसपी सिंह ने बताया कि गिरिराज हत्याकांड व लूट के गिरफ्तार शुदा मुख्य आरोपियों में भाटों के बास स्थित विवेक बाल निकेतन स्कूल के पीछे के निवासी 18 वर्षीय विष्णु बिश्नोई पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई तथा सांवतसर मूल के हाल बीकानेर में बंगलानगर स्थित गणगौर स्कूल के पास के निवासी 20 वर्षीय संतोष बिश्नोई उर्फ संतिया पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई को 9 नवंबर तक पुलिस रिमांड में लिया हुआ है। इन अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।