रांची,।-रिपोर्ट अनमोल कुमार। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सभागार में युवा देशभक्ति भाषण, गीत प़तियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डा, तपन शाण्डिल्य ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है जो देश की दशा और दिशा को बदल सकता है। युवा में देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी हुई है।
इस अवसर पर युवा पीढ़ी के छात्र – छात्राओं द्वारा जोशपूर्ण भाषण दिया गया। भाषण प़तियोगिता में सफल युवाओं को सम्मानित किया गया। युवा पीढ़ी के छात्र- छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य की आकर्षक प़स्तुति की गयी।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प़ाध्यापक और पाध्यापिकाओ ने भी भाग लिया।
इसके अलावा कुलपति तपन शाण्डिल्य ने पसार भारती, आकाशवाणी के समारोह का उद्घाटन करते हुए पसार भारती के कार्यक्रम और उपयोगिता पर प़काश डाला।