अब 50 रूपये किलों में होगी कपड़ों की धुलाई।
कपड़ों की धुलाई होगी किलो के हिसाब से, 29 सितम्बर से सुविधा शुरू
बीकानेर। अभी तक आपने अपने पहनने वाले कपड़ों की धुलाई कपड़ों की संख्या के हिसाब से करवाई होगी लेकिन अब कपड़ों की धुलाई किलो के हिसाब से करवाई जा सकेगी। यह सुविधा बीकानेर शहर में रामसा पीर एन्टरप्राइजेज की और से शहरवासियों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही हैै। इस लॉन्ड्री मार्ट में अति आधुनिक मशीनों से कपड़ों की धुलाई होगी और कपड़ों पर प्रेस होगी। सबसे अच्छी बात यह है कि ग्राहकों को सिर्फ चार घंटे में ही उनके कपड़ें घर बैठे धुले-धुलाए तैयार मिल सकेंगे।
यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट का कर्मचारी उस ग्राहक के घर पहुंचेगा और कपड़े लेगा और उनकी धुलाई व प्रेस होने के बाद लॉन्ड्री से उनके घर पहुंचाएगा। इस सुविधा में ग्राहक को कम से कम पांच किलों कपड़ें घुलाई के लिए देने होंगे। यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट की ओर से कपड़ों की धुलाई की दर 50 रूपए प्रति किलो तथा धुलाई के साथ कपड़ों पर स्टीम प्रेस करवाने पर 80 रूपए प्रति किलो निर्धारित की गई है। कास्टिक सोडे वाले सर्फ पाउडर का उपयोग नहीं लिया जाता है बल्कि उन कैमिकल को उपयोग में लिया जाता है जिनसे कपड़ों को नुकसान नहीं पहुंचता है और कपड़ें ज्यादा चलते हैं।
यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट में कपड़ों के अलावा सोफा सेट, कारपेट, शूज, हाउस होल्ड की सारी लॉन्ड्री हो सकेगी। कंपनी के प्रतिनिधि विनायक मिश्रा ने बताया कि यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट में कपड़ों की एन्टीसेप्टिक (किटाणु रहित) धुलाई भी की जाती है। कपड़ों की यह धुलाई करवाने पर ग्राहकों को सिर्फ 5 रूपए का अतिरिक्त खर्च वहन करना होता है। गूगल प्ले स्टोर व एप स्टोर पर यूक्लीन एप मौजूद है। ऑर्डर आने के बाद यूक्लीन कम्पनी का राइडर उनके बताए पते पर पहुचेगा और वहां से कपड़ें लेकर यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट आएगा। चार घंटे बाद कपड़े जब धुल कर और स्ट्रीम प्रेस होकर फिर से नए जैसे हो जाएंगे, तब राइडर उन्हें ग्राहक के घर पहुचाएगा। शुभारंभ अवसर पर बीस प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। इस दौरान मार्ट के थैले का लोकार्पण लक्ष्मीनारायण गहलोत,रोहित गहलोत,प्रिया कच्छावा ने किया।