बीकानेर। आपणी हथाई और आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान् में गंगाशहर स्थित आशीर्वादऑडिटोरियम में होने वाले फेस्टिवल के दौरान विभिन्न सत्र होंगे।
कार्यक्रम संयोजक मनोज रतन व्यास ने बताया कि उद्घाटन सत्र प्रात: 10 बजे होगा। पहले दिन के सत्रों को किशोर सर, सूर्यप्रकाश सामसुखा, टी.के. जैन तथा पहली बीएसएफ महिला कमांडेंट तनुश्री पारीक संबोधित करेंगे।

इसी दिन सायं 7 बजे सांस्कृतिक संध्या होगी। दूसरे दिन उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधिपति गोपाल कृष्ण व्यास, डीआइजी बीएसएफ यशवंत सिंह तथा हास्य कलाकार ख्याली सहारण मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। समापन समारोह 18 जून को सायं 4 बजे होगा।

समारोह से जुड़े एडवोकेट मुकुंद व्यास ने बताया कि फेस्टिवल में 18 से 30 वर्ष तक के युवा भागीदारी निभाएंगे। फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर शनिवार को लालाणी व्यासों के चौक में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बलदेव रंगा, गिरीश श्रीमाली आदि मौजूद थे।

Plot Jaipur Road