जयपुर। कोरोनाकाल में आज हर कोई बढ़चढ़ कर लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसे ही मददगारों में सामने आए है योगापीस संस्थान व एकमयोगा के संस्थापक ढाका राम सापकोटा की टीम जो सेवन स्काइस कैटरर्स के माध्यम से लोगों को घर बैठे खाना पहुंचा रही हैं। कोविड बीमारी में कोविड़ पॉजिटिव, होम क्वारेंटाइन व होमआईसोलोशन में रहने वाले लोगों को लंच और डिनर निशुल्क पहुंचाया जा रहा हैं। संस्था करीब 400-450 फूड पैकेट नियमित रूप से पूरे जयपुर में डिस्ट्रीब्यूट कर रही हैं।
योगाचार्य ढाकाराम बताते हैं कि कोविड के इस दौरान क्वारेंटाइन रहने वाले लोगों को खाने की बहुत परेशानी हो रही हैं। हमने इस समस्या को गंभीरता से लिया और सेवन स्काइज के डायरेक्टर कुनाल जैन और सीए अंजली जैन के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क खाना पहुंचाना शुरू किया। लंच के लिए हमे लोग सुबह सात से नौ और डिनर के लिए दोपहर एक से तीन बजे के बीच रोज बुकिंग करते हैं। हमारी कोशिश बेस्ट क्वालिटी और हेल्दी फूड देने की रहती हैं ताकि मरीज जल्द ठीक हो सकें। सापकोटा ने बताया कि श्रीमती अंजू देवी मैमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से यह कार्य मुमकिन हो पाया हैं। सिरसी रोड स्थित मैसूर महल में रोज खाना बनाकर वॉलिटिंयर्स के माध्यम से खाना वितरित किया जाता हैं। हमारे इस पुनीत कार्य में और भी लोग बढ़ चढ कर हिस्सा ले रहे हैं।