बीकानेर ,। गंगाशहर मार्ग पर स्थित पार्श्वचन्द्र सूरिश्वरजी की दादाबाड़ी में रविवार को योगीराज विजयशांति सूरिश्वरजी का महापूजन 131 जोड़ों ने उनकी प्रतिमा व कार्यक्रम में जैन श्वेताम्बर तपागच्छ की साध्वीश्री सौम्य प्रभा, सौम्य दर्शना, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की साध्वीश्री मृगावती, सुरप्रिया व नित्योदया के सान्निध्य में किया गया। योगीराज की प्रतिमा के साथ यंत्र का पूजन किया गया।
करीब चार घंटें चलने वाले महापूजन में पूजन करने वालों को गुरुदेव की प्रतिमा और सिद्धमंत्रों से अभिमंत्रित ताम्र पत्र अंकित, सुख सम्पति व समृद्धि प्रदायक प्रतिमा और यंत्र का विशेष औषधियों से विधि विधान व भक्ति संगीत के साथ पूजन किया गया। पूजन व उसके बाद प्रसाद में श्रावक-श्राविकाओं का हजूम उमड़ पड़ा।