लखनऊ। घायल गोवंश को तुरंत चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए एम्बुलेंस सेवा का में शुभारंभ किया गया है। उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अपने आवास 7 कालीदास मार्ग मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन के माध्यम से उपलब्ध कराई गई गोवंश चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निजी हितो के लिए बहुत लोग काम करते हैं लकिन गो माता की रक्षा और कल्याण के लिए मनरेगा मजदूर संगठन के अध्यक्ष संजय राय की ओर जो कदम उठाया गया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का दायित्व है कि वो गोवंश की रक्षा करे। हर व्यक्ति गो हत्या को रोकने में अपना योगदान दे सकता है।
इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वाती सिंह, मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन के अध्यक्ष संजय राय, नवीन श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रमिक एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।