-कोंग्रेस जिला अध्यक्ष की रिहाई लोगों ने पहनाई माला किया स्वागत
आगरा। आगरा बाह विधानसभा के बाह नगर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित की रिहाई के बाद नगर आगमन पर स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम संतोष मोहनिया की दुकान पर कार्यकर्ता एकत्रित होकर इटावा बाह रोड होते हुए इटावा बस स्टैंड पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने कहा कि योगी सरकार में अपराध चरम सीमा पर है अपराधियों का खुलेआम संरक्षण दिया जा रहा है पुलिस वालों को गुंडा बनाया जा रहा है मैंने जनता की हक की लड़ाई को लड़ने के लिए टोरंट के खिलाफ बिल माफी के लिए धरना प्रदर्शन और तालाबंदी की थी लेकिन योगी की पुलिस ने मेरे साथ बर्बरता पूर्वक बल प्रयोग करके मारपीट की कपड़े फाड़े और मेरी उंगली में फैक्चर हो गया जिसका पुलिस ने मेडिकल तक नहीं कराया गया मैं पूछना चाहती हूं कि मेरा दोष क्या था मेरा दोस्त केवल इतना ही था कि मैं एक ब्राह्मण हूं योगी सरकार में ब्राह्मण सुरक्षित नहीं है ऐसी ही एक घटना ब्राह्मण महिला के साथ कानपुर में हुई मात्र 6 दिन की विवाहिता जिसका कोई कसूर नहीं था 50-60 पुलिस वालों ने बर्बरता पूर्वक अत्याचार किया और उसको पता नहीं किस जेल में डाल दिया क्या उसका कसूर यही था कि वह एक ब्राह्मण थी ब्राह्मण इस सरकार में सुरक्षित नहीं है मैं मीडिया के माध्यम से कहना चाहती हूं कि कि उस कानपुर वाली ब्राह्मण महिला का मीडिया ट्रायल होना चाहिए ताकि वास्तविकता पता चल सके।