अलवर के इतिहास में जब जब राज्यस्तरीय टीवी न्यूज चैनल पर एंकरिंग की बात होगी, तब तब पहला नाम श्री योगेन्द्र भारद्वाज जी का बड़े आदर के साथ लिया जाएगा । अब भारद्वाज जी अलवर में ही जिला जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर तैनात हैं ।
अलवर निवासी योगेंद्र भारद्वाज जी ने सन 2003 में ईटीवी राजस्थान से अपना पत्रकारिता के सफर काआगाज किया । ये ईटीवी राजस्थान में रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में पहले कॉपी एडिटर फिर बुलेटिन प्रोड्यूसर और उसके बाद एंकर बने ।अलवर के इतिहास में इतने बड़े राज्य स्तरीय चैनल पर एंकरिंग करने में श्री योगेंद्र भारद्वाज जी का पहला स्थान रहा । सन् 2008 में इन्होंने अलवर से पहले स्थानीय न्यूज़ चैनल” एसटीवी “की शुरुआत श्री जुगल गांधी जी के साथ की ।यह भी अलवर में अपने आप मे एक तरह का अलग ही पहला ही प्रयोग था । इनके एंकरिंग के मामले में अलग ही जलवे थे । हर कोई खबरे व अन्य कार्यक्रमो की प्रस्तुति इनके लोग कायल थे । एसटीवी ने बेहतरीन प्रस्तुतिकरण और शानदार अभिव्यक्ति से इन्होंने जनमानस पर खूब पैठ बनाई। एसटीवी के साथ साथ ये ईटीवी राजस्थान, डीडी न्यूज़ और एनडीटवी से भी जुड़े ।इस दौरान इन्होंने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मुद्दों पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपनी एक विशेष छाप छोड़ी । श्री योगेन्द्र भारद्धाज जी ने अपने पत्रकारिता के सफर में अपनी उपलब्धियों का श्रेय अलवर के वरिष्ठ पत्रकारों और अपने सहकर्मियों को देते हैं। मृदुभाषी और मिलनसार योगेंद्र भारद्वाज जी ने 2013 में एपीआरओ के पद पर आरपीएससी के माध्यम से चयनित हुए और वर्तमान में पीआरओ अलवर हैं। इन्होंने ने झुंझुनू ,भरतपुर एवं जयपुर निदेशालय में भी अपनी सेवाएं दी हैं।

– आध्यात्मिक जीवन

योगेंद्र भारद्वाज जी का एक दूसरा पहलू उनका आध्यात्मिक जीवन भी है । वे हार्टफुलनेस संस्थान के प्रशिक्षक भी हैं, जो कि तनाव प्रबंधन की कला को सिखाता है। उन्होंने सैकड़ों लोगों को पिछले 10 वर्षों से “ध्यान” के माध्यम से इस विधा को सिखाया है । और उनके जीवन मे एक नई रोशनी का संचार किया है । इन्होंने कई उजड़े परिवारों को एक कुनबे में लाकर उनकी जिंदगी को रोशन किया है । पारिवारिक पृष्ठभूमि से इनका परिवार अलवर में जाना पहचाना है । इनके पिता जी स्वर्गीय बनवारी लाल जी आरटीओ में परिवहन निरीक्षक रहे । इनके बड़े भाई बृजेंद्र भारद्वाज Tour and Travels चलाते हैं । वहीं इनकी बड़ी बहन नोएडा में है जबकि दूसरी बहन वरिष्ठ आर ए एस अधिकारी एवं बहनोई श्री यशपाल त्रिपाठी जी एडिशनल एसपी हैं। त्रिपाठी जी बहुत ही मस्त मोला है । जब कभी भी मिलते हैं ,बड़े ही जोशीले तरीके से मिलते हैं ।योगेंद्र जी की धर्मपत्नी भी पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रही है। श्री योगेन्द्र जी स्वास्थ्य रहे दिर्घायु जीवन जिए ,इसी कामना के साथ ।
हरप्रकाश मुंजाल, अलवर ।