बीकानेर, 12 सितम्बर। विशेष योग जनों की निर्वाचन में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए गठित कमेटी की बैठक 14 सितंबर को प्रातः 11ः30 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पवार सदस्य सचिव तथा महावीर विकलांग समिति के अनंत वीर जैन, सजग दिव्यांग सेवा संस्थान की रेखा मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जे पी अरोड़ा तथा वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी सेटेलाइट हॉस्पिटल पुरुषोत्तम शर्मा सदस्य हैं।