

जयपुर।संपूर्ण जीवन ही योग है, इस विचार भाव के साथ गुरु शिष्य परंपरा के तहत योग प्रशिक्षण प्राप्त करने के उद्देश्य से देश-विदेश से जयपुर आए विद्यार्थियों को शास्त्री नगर स्थित योगापीस संस्थान में आयोजित समारोह में योगाचार्य ढाकाराम, समारोह के मुख्य अतिथि पंडित सुरेश मिश्रा एवं आध्यात्मिक वक्ता एवम् लेखक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने योग प्रशिक्षण प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
नो राज्यों एवं तीन देशों से आए विद्यार्थी
इस अवसर पर योग गुरु ढाकाराम आशीर्वचन संबोधन में विद्यार्थियों को कर्मयोग के माध्यम से जन जन के स्वस्थ शरीर, शांत मन एवं आध्यात्मिक उन्नति के साथ हर चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रेरणादायक संदेश दिया। मुख्य अतिथि पंडित सुरेश मिश्रा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सेवा ही परम धर्म है, संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि राजस्थान सहित अन्य 9 राज्यो उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़ उत्तराखंड आदि राज्यों तथा यूके एवं जर्मनी से आए विद्यार्थियों ने योग गुरु ढाकाराम द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान के गहन अनुभव, अभ्यास एवं प्रयोगो के तहत निर्धारित “एक्सपर्ट योग थेरेपी मास्टर” पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त किया। योगाचार्य ढाकाराम सहित संस्थान के आचार्य मुनींद्र, आचार्य विशाल, आचार्य सुषमा मां एवं डॉक्टर अरुण जोशी ने योग के विभिन्न आयामों की शिक्षा प्रदान की। निर्धारित मापदंडों के तहत आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी अब देश विदेश में योग शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करेंगे।