सीकर,27 अप्रैल ।
कोरोना वैश्विक महामारी के कारण जिले के हाॅस्पिटलों में रक्त की बङी कमी को देखते हुए कांग्रेस सेवादल द्वारा रक्तदान महादान जागरूकता अभियान शुरू किया। इसी अभियान के तहत आज कल्याण हाॅस्पिटल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटङ ने बताया की कोरोना वायरस महामारी के कारण जिले में जरुरतमंद पीड़ितों के लिए हाॅस्पिटल में रक्त की बङी कमी महसूस हुई, जिस कारण कांग्रेस सेवादल ने आमजन में जागरूकता लाने के लिए रक्तदान महादान जागरूकता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत करी। इसी अभियान के तहत आज कल्याण हाॅस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में सरकारी आदेशों की पूर्णतया पालना की गई। ये रक्तदान शिविर आगामी दिनों में निरंतर चलता रहेगा प्रतिदिन आगामी तारीखो में 5 व्यक्तियो द्वारा प्रतिदिन रक्तदान किया जायेगा।

आज के रक्तदान करने वाले कोरोना योद्धा
कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटङ,एडवोकेट सुरेश भास्कर,एडवोकेट हरफुल खीचङ,सेवादल तहसील प्रभारी इस्लामूद्दीन खोखर,ईसाक सांखला बठोठ रहे।