बीकानेर, (ओम एक्सप्रेस)। राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में अखिल भारतीय श्रीराम काव्य मंच की ओर से शनिवार को श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में श्रीराम की महिमा, उदारता, शक्ति और शील-सौन्दर्य का वर्णन करते हुए बीकानेर जिले के रचनाधर्मियों ने मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम के व्यक्तित्व-कृतित्व पर अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर निर्णायक मंडल की इला पारीक ने कहा कि बच्चियों ने श्रीराम के आदर्शों का भाव-विह्वल वर्णन अपनी रचनाओं में किया है। प्रमिला गंगल ने रचनाओं के प्रस्तुतिकरण की सराहना करते हुए कविता पाठ को सराहा। संजय पुरोहित ने प्रतियोगिता में विशेष रूप से बच्चियों के भाग लेने की सराहना करते हुए कहा कि रचनाएं एवं उनका प्रस्तुतिकरण लाजवाब था।

कार्यक्रम के जिला संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में महिलाओं, बच्चियों की उपस्थिति बता रही है कि सनातन धर्म के प्रति हम सचेत हैं। उन्होंने बताया कि बीकानेर से 41 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कृष्णा आचार्य ने बताया कि शीघ्र ही प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे प्रतिभागियों की घोषणा कर दी जाएगी, जिन्हें सम्मान राशि के साथ सम्मान-पत्र दिया जाएगा।

इस अवसर पर हास्य-व्यंग्य कवि बाबूलाल छंगाणी ने बताया कि 32 महिलाएं एवं नौ पुरुषों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। मनीषा आर्य सोनी ने प्रस्तुतिकरण की तारीफ करते हुए बच्चों को काव्यपाठ के टिप्स बताए। प्रतियोगिता में यशस्वी राजपुरोहित, शुभांगी शेखावत, केशव शर्मा, अदिति शर्मा, सोनिया अग्रवाल, प्रेरणा गौड़, प्रतिभा कंवर, आंचल गौड़, विभा पारीक, सरिता तिवाडी, दीक्षा टाक, आरती छंगाणी, स्नेहा व्यास, शमीम अहमद, लोकेश व्यास, कपिला पालीवाल, ज्योति वधवा रंजना, आनन्द पुरोहित, राजेश ढाढरवाल, टीना मारू, शिव दाधीच, हर्षिता विश्नोई आदि ने काव्यपाठ करके प्रतियोगिता को ऊँचाइयां प्रदान की। इस अवसर पर बीकानेर इकाई की तरफ से सभी के प्रति आभार व्यंग्यकार डॉ. अजय जोशी ने ज्ञापित करते हुए संवित् शिक्षण संस्थान के अभयसिंह टाक का भी आभार माना, जो अपने विद्यार्थियों के साथ स्वयं भी उपस्थित रहे।