– छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन


बीकानेर। बीएलसी डांस ग्रुप एंव सिन्धी सिपाही समाज युवा समिति की तरफ से रविन्द्र रंगमंच में जश्न ए आजादी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम आयोजक कोरियोग्राफर आरिफ भाटी ने बताया कि हर वर्ष की तरफ इस वर्ष भी वीर शहीद रफीक खान समेजा (वीर चक्र प्राप्त) के याद में “जश्न ए आजादी” नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम भामाशाह कम्मू खां पड़िहार की अध्यक्षता में हुआ।
जिसमें 15 शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने नृत्य एंव कला द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतिभा दिखाने के बाद सभी को प्रशस्ति पत्र देकर एंव स्कूल संचालकों अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रवक्ता फ़िरोज भाटी ने बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद, सीएमएचओ डॉ.अबरार पंवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे वही युवा अध्यक्ष साजिद भुटटो, समाजसेवी रवि चावला, पार्षद प्रतिनिधि बाबर कोहरी, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लक्की पड़िहार विशेष मेहमान रहे।
इनके अलावा समाजसेवी हाजी मो. शरीफ समेजा, हाजी शौकत अली थानेदार, हसन सोढ़ा, पार्षद अब्दुल सत्तार कोहरी, नंद किशोर राजपुरोहित, समाजसेवी मो. इक़बाल, इलियास पंवार, एड ओम कंसारा, महफूज भाटी, मासूम समेजा, राजा सलीम, फारूक भाटी आदि सैकड़ों महानुभाव, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि एंव अभिभावक मौजूद रहे।
