रवि जिंदल फोर्टी के चीफ़ सेक्रेटरी सेक्रेटरी नियुक्त

जयपुर । फैरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज ( फोर्टी ) अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल ने रवि जिंदल को चीफ़ सेक्रेटरी नियुक्त किया है। बता दें श्री जिंदल ऑल इंडिया टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष के अलावा अनेक संस्थाओं से जुडे व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने व्यापार उद्योग जगत के अलावा समाज सेवा क्षेत्र में भी सराहनीय योगदान किया है। जयपुर में सीकर रोड पर पुराना टेंट हाउस है। उनकी नियुक्ति पर सामाजिक संस्थाओं व्यापार उद्योग जगत के लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त की है।