ओम एक्सप्रेस – ओम दैया
जयपुर। प्रदेश अध्यक्ष रवि जिंदल जी को आल इंडिया टैट डेकोरेटर वेलफ़ेयर एसोसिएशन (रजिं) नई दिल्ली का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर आयोजित उनके सम्मान समारोह मे रविवार को जेस्टिक रिसोर्ट मुहाना मंडी रोड मान सरोवर देशभर से प्रतिनिधि गुलाबी नगरी जयपुर पहुंचे । कार्यक्रम में नव राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर कार्यकरणी प्रतिनिधि मंडल ने उनका सम्मान सत्कार उत्साह से किया। दोपहर को प्रदेश कार्यकारिणी मिटिंग हुई जिसमे प्रदेश आए प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने अपने अपने जिले की बात रखी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी को सायंकाल बग्गी बैंड व पुष्प वर्षा के साथ समारोह स्थल पर लाया गया इस नज़ारा से समारोह स्थल पर हर्षोल्लास से भरा हुआ था। अत्यंत हर्ष का विषय रहा है कि हमारे प्रदेश के अध्यक्ष रवि जिंदल को आल इंडिया टैंट डेकोरेटर वेल्फेयर एसोसिएशन (रजिं) नई दिल्ली का निर्विरोध 3 वर्ष के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनांक 19 मार्च 2021 को चुना गया है इस शानदार अवसर पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल के लिए भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
राजस्थान के 33 जि़ले एवं 328 तहसीलों के समस्त पदाधिकारी गण प्रदेश कार्यकारिणी एवं समस्त सदस्य इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मानित करने के लिए आए थे। बतादे आल इंडिया के 22 राज्यों के समस्त पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे ।सभी जि़ले व तहसील अपनी अपनी बारी से राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय का सम्मान किया सम्मान समारोह में शामिल होकर टैंट व्यवसायियों ने समारोह की राजस्थान की गरिमा बढ़ाई। संगठन ने भी आए हुवे अतिथियों के स्वागत सत्कार की कोई कसर बाकी नही छोड़ी उनके लिए अल्पाहार भोजन ओर ठहरे का इंतजाम बे खूबी किया।