बीकानेर। त्योहारों के सीजन में रसद विभाग सतर्क हो गया है। सोमवार को विभाग की टीम ने गंगाशहर थाना क्षेत्र में सिने मैजिक के सामने वाली गली में स्थित एक बाड़े में छापा मारा। जहां पर अवैध सिलेण्डर रिफलिंग करने के उपकरण और सामान बरामद किया है। विभाग के प्रवर्तन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ और प्रवर्तन निरीक्षक पवन सुथार ने बताया कि गंगाशहर थाना पुलिस से इस संबंध में सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने सोमवार को छापा मारा, हलांकि मौके पर रिफलिंग करते हुए तो नहीं मिला, लेकिन रिफलिंग में काम आने वाले उपकरण, वजन तोलने वाला कांटा व अन्य सामान बरामद हुआ हैं।
साथ ही अलग-अलग कंपनियों के 134 घरेलू और 22 व्यवसायिक गैस सिलेण्डर जब्त किए गए है। मौके पर मौजूद दिनेश कुमार कुम्हार से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया। अलग-अलग ब्रांड की कंपनियों सिलेण्डर रुद्र भारत कंपनी के सुपुर्द किया गया है। रसद विभाग की टीम को मौके पर गैस सिलेण्डर से भरी एक गाड़ी भी बरामद हुई। जिसे गंगाशहर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान गंगाशहर थाना पुलिस के उपनिरीक्षक रणजीत सिंह, कांस्टेबल सीताराम व वाहन चालक बाबूलाल भी मौजूद रहे।