बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव 11वें दिन भी जारी रहा। ट्रस्ट के संरक्षक व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि बीकानेर शहर के करीब 75 प्रतिशत हिस्से में किया जा चुका है। भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि दसवीं बटालियन आरएसी, पुलिस क्वाटर्स, फल एवं सब्जी मंडी पूगल रोड, पंवारसर कुआ, जस्सूसर गेट के अंदर, करणी औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी, मुक्ताप्रसाद पुलिस चौकी, जस्सूसर गेट पुलिस चौकी, बजरंग धोरा से ओवरब्रिज तक, सुथारों की बड़ी गुवाड़, सुराणा मोहल्ला, आचार्य चौक, दर्जियों की बड़ी गुवाड़, आचार्य घाटी, उस्ता बारी, नाइयों की गली, नत्थूसर गेट, बिन्नाणी कॉलेज, लालीबाई पार्क, गायत्री भवन, रामदेव पार्क, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे, गोकुल सर्किल, डिस्पेंसरी न.6, बड़ा गणेशजी मंदिर, सूरदासाणी बगेची आदि क्षेत्रों में छिड़काव किया गया।