बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव लगातार जारी है। ट्रस्ट के संरक्षक व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि खतूरिया कॉलोनी का शेष भाग, बंगलानगर वेयर के आसपास, नायकों का मोहल्ला, वाल्मीकि मोहल्ला, फकीरों का मोहल्ला, गणगौर स्कूल वाली सड़क, वार्ड 22 मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मालियों का मोहल्ला, सेक्टर 2 ग्वाल बाल स्कूल के पास छिड़काव किया गया।

इस दौरान पार्षद माणक प्रजापत, हिन्दू जागरण मंच के जेठानन्द व्यास, पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा, मधुसुदन शर्मा, राजेन्द्र व्यास, आनन्द सोनी, टेकचंद यादव, गौरीशंकर देवड़ा, पवन सुथार, राजकुमार, रामलाल, जेठाराम, अनिल पुरोहित, श्रवण पंचारिया, कन्हैया पुरोहित, जेठानन्द पुरोहित, घनश्याम लोहिया, अजय, आकाश, हितेश आदि छिड़काव कार्य में शामिल रहे।