बीकानेर। गंगाशहर गांधी चौक में इजीवेयर नाम से जॉकी एक्सक्लूसिव शोरुम का शुभारम्भ नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका व तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका द्वारा किया गया। शोरूम संचालक दीपक आचंलिया ने बताया कि शोरूम में जॉकी की सभी तरह की वैरायटी और रेंज उपलब्ध रहेगी। संचालक मीनाक्षी आंचलिया ने बताया कि गंगाशहर में इस तरह का पहला शोरूम अनलॉक 1 में खोला गया है। इस दौरान टीपीएफ चेयरमैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बच्छराज कोठारी, अधिवक्ता राजेश बैद, अधिवक्ता हरीश कोठारी, उद्योगपति धीरेंद्र सेठिया आदि उपस्थित रहे।

You missed