बीकानेर।गंगाशहर सेटेलाइड अस्पताल में 50 बेड का कोविड सेंटर बनाने की मांग को लेकर पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखा हैं। पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया है कि बीकानेर के उपनगर गंगाशहर में पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में गंगाशहर की सेटेलाइट में कोविड सेंटर बनाया जा सकता हैं इसके लिए यहां पर उपयुक्त जगह भी है साथ ही यहां कोविड सेंटर बनने से आसपास के लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा।