बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बुधवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जिला इकाई बीकानेर को सूखे राशन की 100 किट सौंपी गई। ट्रस्ट के महावीर रांका ने बताया कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जिला इकाई बीकानेर के सहसंयोजक अयूब कायमखानी को उक्त 100 किट सौंपी गई है, वे यह किट जरुरतमंदों को वितरित करेंगे। ट्रस्ट के कुलदीप यादव ने बताया कि इस दौरान मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए गए। यादव ने बताया कि निराश्रित गौवंश को 1500 किलो सब्जियां तथा स्वानों के लिए रोटियां डाली गई। ज्ञात रहे रांका ट्रस्ट द्वारा भोजन के 900 पैकेट प्रशासन के माध्यम से वितरण भी लगातार जारी है।
![](https://omexpress.in/wp-content/uploads/2020/05/ranka-13may-rashan-kit.jpg)
![](https://omexpress.in/wp-content/uploads/2020/05/ranka-13may-rashan-kit.jpg)