-किसान कि भी आर्थिक स्थिति दयनीय

बीकानेर।ओम एक्सप्रेस न्यूज-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) रायगढ़ नवी मुंबई के जिला महासचिव पुखराज सुथार ने राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर किसानों व आम जनता का तीन माह का बिजली बिल माफ करने का निवेदन किया है।पत्र में उन्होने कहा वर्तमान हालात को देखे तो देश -प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना महामारी विकराल रूप ले रही है और महामारी को रोकने के लिए लॉक डाउन प्रणाली निरंतर लागू किया जा रहा है जिसके चलते आर्थिक गतिविधियों पर ब्रेक सा लग चुका है।जिसके परिणामस्वरूप समाज के दो महत्वपूर्ण वर्ग किसान व आम जनता अत्यधिक प्रभावित हुई है।

लोगो के पास रोजगार व उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर बनी हुई है।इस तरह बाजारों के बंद रहने और सब्जी -मंडियों के कम खुलने के चलते किसान अपनी उपज को बेच नही पा रहा है।इस तरह किसान कि भी आर्थिक स्थिति दयनीय हो चली है।इस बीच राज्यसरकार तीन माह का बिजली बिल स्थगित करने का आदेश घोषित करें।