बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस-राजद के द्वारा जरूरत मंदो के बीच राहत वितरण का सिलसिला जारी है , नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद के सभी नेता एवं कार्यकर्ता को निर्देश दिए हैं कि जितना बन सके जरूरतमंदो को राहत की जाय। इसी कड़ी में बुधबार को सुपौल सदर बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर राजद नेता अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव ने जरूरत मंदो के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जिसमें चावल दाल आंटा और सोयाबीन आदि खाने की सामग्री का वितरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता हर वैसे पीड़ित लोगों तक खाद्यान्न पहुचाने की है जो इस आपदा की घड़ी में खाने पीने को परेशान हैं उन परिवारों को चिन्हित कर राहत वितरण का कार्य किया जा रहा है।ताकि कोई भी परिवार खाद्यान के बिना चूल्हा जलाने से वंचित नहीं रह सके । इतना ही नहीं जब तक लॉक डाऊन रहेगी तब तक राहत वितरण कार्य किया जाता रहेगा।