बिहार(सुपौल)-(कोशी ब्यूरों)-जिले के त्रिवेणीगंज विधानसभा सीट के लिए शनिवार को एक प्रत्याशी ने नामांकन किया। इनमें महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी संतोष कुमार शामिल है। प्रशासनिक व्यवस्था के बीच प्रत्याशी ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर एसडीएम एस जेड हसन के समक्ष नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय काफी संख्या में उनके समर्थको मौजूद थे। समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला।इस दौरान आरजेडी नेता ने कहा कि, त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के जनता की ओर से स्नेह और सम्मान को वे हमेशा याद रखेंगे।उन्होंने कहा कि, लोगों के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के कारण उन्होंने त्रिवेणीगंज विधानसभा सीट से आरजेडी और महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया है। उन्होंने कहा कि, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और ऊर्जावान नेता तेजस्वी यादव के के नेतृत्व में आरजेडी जरूर विजय हासिल करेगी।कहा कि त्रिवेणीगंज का विकास कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। कहा कि बिहार और त्रिवेणीगंज की परिवर्तन की लड़ाई में वह मैदान में है। नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। अनुमंडल कार्यालय परिसर व इसके आसपास के इलाके की बैरिकेडिग की गई थी। वाहन समेत आम जनता की आवाजाही पर रोक लगी थी। जबकि, दंडाधिकारी और सशस्त्र बल आते-जाते लोगों की तलाशी ले रहे थे। नामांकन के दौरान प्रत्याशी की पल पल की गतिविधि वीडियो कैमरे में कैद होती रही। बताते चलें कि इसके साथ ही त्रिवेणीगंज में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या एक हो गई है। हालांकि पांच एनआर कटवाया गया है।

You missed